प्रतीक चौहान. रायपुर/संबलपुर. लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद डीजी आरपीएफ ने तत्काल संबलपुर के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट का ट्रांसफर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्राउंड में कर दिया है. हालांकि उनके खिलाफ कोई जांच के आदेश दिए गए है या नहीं ये स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से जो खबर मिल रही है वो बेहद चौंकाने वाली है.

सूत्रों ने दावा किया है कि ट्रांसफर के बाद एएससी ने चार्ज लेने की कोशिश की तो संबलपुर के सीनियर डीएससी ने उन्हें चार्ज देने से मना करते हुए कहा कि वो किसी सीनियर डीएससी को ही चार्ज देंगे. इसके बाद खुर्दा रोड के सीनियर डीएससी आज शुक्रवार को चार्ज लेने पहुंचे और उन्होंने टेकिंग वाले कागज में हस्ताक्षर भी कर दिए. सूत्रों का दावा है कि ट्रांसफर होने के बाद भी संबलपुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने हेंडओवर वाले कागजों में अपने हस्ताक्षर नहीं किए और छुट्टी का आवेदन कर दिया.

सूत्र यहां तक दावा कर रहे है कि उनकी छुट्टी का आवेदन भी रद्द हो गया. इसके बाद संबलपुर डीआरएम ने अपने एक स्टॉफ को भेजकर सीनियर डीएससी को चार्ज देने कहा. लेकिन उन्होंने चार्ज देने से मना कर दिया और अब तक उनके पास ही यहां का चार्ज और शासकीय सीम भी मौजूद है. डीआरएम ने सीम ब्लॉक कराने की बात कही तो सीनियर डीएससी ने सरकारी सीम दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सीनियर डीएससी अपने घर बैंगलोर चले गए हैं. वहां से दिल्ली जाने की तैयारी में हैं.

सूत्र का दावा है कि सीनियर डीएससी डीजी से मुलाकात करने की बात कह रहे है, या तो संभवतः आदेश के अगेंस्ट में कोर्ट से स्टे की तैयारी में लगे हुए है. वहीं इस पूरे मामले की मॉनिट्रिंग भुवनेश्वर में बैठे आईजी द्वारा की जा रही है.

ये है डीजी का ट्रांसफर ऑर्डर