CRIME NEWS: शादी करने से इंकार करने पर एक महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले शख्स ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला सीमा अपने घर में सो रही थी, इस बीच आरोपी राजेश कुमार उर्फ छोटू उसके घर में घुसा और बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोला थाने के एसएचओ धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि राजेश पीड़िता से शादी करना चाहता था. एसएचओ शुक्ला ने कहा, राजेश बेरोजगार था, जिसके चलते महिला ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. वहीं परिवार वालों ने पीड़िता की शादी कहीं और तय कर दी थी. इससे गुस्साए आरोपी ने उस पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया और भाग गया. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के भसोरी गांव का है.
वहीं वारदात के बाद सीमा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएचओ शुक्ला ने कहा, पीड़िता की मां की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक