सत्यपाल राजपूत, रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, भाजपा ने कुछ किया ही नहीं है. चुनाव आ रहा है तो दौरा चल रहा है. वे 9 साल की उपलब्धि गिनाएंगे. केंद्र ने 9 साल में जो किए वो हम भी गिनाएंगे.

मंत्री साहू ने कहा, केंद्र की सरकार ने 9 साल में उपलब्धि भरा कोई काम नहीं किया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा, जनसंपर्क अभियान के तहत अलग अलग नेताओं का दौरा हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री भी आ रहे हैं. एक माह का अभियान है, कई लोग आते रहेंगे, लेकिन लोकतांत्रिक गतिविधियों को यहां पसंद नहीं करते.

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा, लोकतांत्रिक गतिविधियों में आपत्ति सही नहीं है. छत्तीसगढ़ एक परिवार कांग्रेस का अभ्यारण्य बन गया है.