लखनऊ. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस बीच कांग्रेस विधानसभा घेराव के लिए निकली है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बलों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. घेराव को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट थी. प्रदेश के तमाम जिलों से इस प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे नेताओं के पुलिस ने पहले ही रोक लिया. कई नेताओं को नजरबंद कर लिया गया. वहीं सुरक्षा की भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई. जिसके चलते नेताओं और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ. घेराव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकी है. उन्होंने कहा है कि लड़ाई का मैदान तैयार है सभी लोग शांति बनाए रखें. बब्बर शेरों को कोई रोक नहीं पाएगा. बब्बर शेर जंगल का राजा होता है कोई उन्हें रोक नहीं पाएगा.

राय ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत और ये बीजेपी की सरकार कांग्रेस के इन बब्बर शेरों को नहीं रोक पाएगी. हमारे कार्यकर्ताओं को घरों पर आपने रोककर हमारे कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाय. हमारे कार्यकर्ताओं को ट्रेन और गाड़ियों से उतारा, इसके बाद भी हमारे कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे हैं. अजय राय ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती पुलिस लाइन में बैठाया गया.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा घेराव : पुलिस ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष को आवास से किया गिरफ्तार, जमकर हुई झूमाझटकी, रात से कर रखा था नजरबंद

आडानी की गोद में बैठी भाजपा सरकार

उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा सरकार अडानी की गोद में बैठे दंगा करने वाली है. बहराइच टू संभल में दंगा कराया. लगातार दंगे की आग में प्रदेश को झोंकाना चाहते हैं. ये मस्जिद में मंदिर को खोज रहे, घर-घर में मंदिर खोज रहे हैं. आपको मालूम होगा कि बाबा काशी विश्वनाथ का गलियारा बना तो वहां पर इसी भाजपा सरकार ने कितने पुराने शिवालय, शनि भगवान के मंदिर, लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर, भोलेनाथ की कचहरी और वट वृक्ष को नेस्तनाबूत कर दिया.

फोटो खिंचवाकर सिर्फ इवेंट का आनंद ले रहे मोदी-योगी : राय

अजय ने कहा कि आज मोदी और योगी प्रयागराज में जाकर वट वृक्ष के साथ फोटो खिंचवाकर सिर्फ इवेंट का आनंद ले रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इतनी घबरा गई है कि प्रदेश में पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कांटे और भाले की नोक लगी हुई बैरीकेड लगाई गई है. आज जो हमारे कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, मैं वादा करता हूं कि 2027 में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम सारे मुकदमे वापस लेंगे.

इसे भी पढ़ें : कायर और डरी हुई है योगी सरकार…विधानसभा का घेराव करने से पहले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय का करारा हमला, दे डाली खुली चेतावनी

नेता और कार्यकर्ताओं को किया गया हाउस अरेस्ट

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता विधानसभा ना पहुंच सकें इसके लिए उन्हें पहले ही रोक लिया गया. कई नेताओं को तो घर पर ही नजरबंद कर दिया गया. राजधानी समेत बस्ती, उन्नाव जैसी जगहों पर नेताओं को पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया. बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने राजधानी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी को नजरबंद कर दिया. उन्हें हाउस अरेस्ट करने के लिए नगर कोतवाल अर्जुन सिंह फोर्स के साथ उनके घर पहुंचे थे. जहां पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर की दुहाई देते हुए नीरज त्रिपाठी को घर पर ही रोक लिया. इधर बस्ती में भी कई नेताओं को नजरबंद किया गया. जिसे लेकर कांग्रेस में खासा नाराजगी है. इसके अलावा राजधानी में मध्य जोन की महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौधरी को भी घर से निकलते साथ गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई : आज यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, अजय राय बोले- सरकार हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करना चाहती है

कांग्रेसियों को रोकने युद्धस्तर पर पुलिस की तैयारी

बता दें कि घेराव को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय से विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. पहले स्तर पर ट्रैफिक पुलिस के साथ बैरिकेड, इसके बाद पुलिस फिर RAF फोर्स ने मोर्चा संभाला. इसके अलावा पुलिस ने जगह जगह बस लगाकर कार्याकर्ताओं को रोकने की तैयारी की थी. विधानसभा को छावनी में तब्दील कर दिया गया. कांग्रेस कार्यालय से लेकर विधानसभा तक चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. पीएसी की कई बटालियन भी मौके पर तैनात की गई. वहीं पुलिस के कई बड़े अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. लखनऊ के सभी डीसीपी, एसीपी को भी मोर्चा संभालने के लिए मौके पर भेजा गया.