बरेली. जिले में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. मामले को लेकर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि “डॉक्टर नफीस और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पता चला है कि इस साजिश में शामिल सभी लोग शामिल थे. उन्होंने जानबूझकर अपील को फर्जी बताकर भ्रम पैदा किया ताकि भीड़ इकट्ठा हो सके. कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”
इसे भी पढ़ें : बरेली बवाल को लेकर बड़ा खुलासाः दूसरे राज्यों से दंगा भड़काने पहुंचे थे लोग, पूछताछ में पुलिस जो पता जानकर रह गई सन्न
एसएसपी ने आगे कहा कि “कल तक पुलिस ने 73 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बुधवार कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनमें 2 पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए. इसके अलावा, 6 अन्य आरोपियों को कोतवाली पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया, जिसमें डॉ. नफीस खान और उनके बेटे फरमान खान शामिल हैं. कुल 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज का उपयोग करके, हमारी टीम भीड़ को उकसाने में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम कर रही है. जिले में बीएनएस धारा 144 और 163 लागू है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें