लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी (BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility) का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए ब्रह्मोस की ताकत क्या होती है, आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह से कुचल नहीं देंगे तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा.

योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत सबने देखी है, सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद कुते की पूंछ है, जो कभी सीधा नहीं होगी. सीएम योगी ने कहा कि ‘आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि कोई भी आतंक की घटना अब युद्ध जैसा होगा और याद रखना आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा.’
इसे भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility का उद्घाटन, बोले- यूपी डिफेंस कॉरिडोर का गौरव होगा ये सेंटर
समय आ गया है कुचलने का
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘अब समय आ गया है इसको कुचलने के लिए हम सभी को एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत को पूरे उत्तर प्रदेश को मिलकर के इस अभियान के साथ जुड़ना होगा. आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी नहीं होने वाली. जो प्यार की भाषा मानने वाले नहीं है उनको उनकी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें