लखनऊ. कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले की जांज जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. वहीं इसे लेकर सियासत भी लगातार हो रही है. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने एक बार फर इस मामले को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जिसे पहले लोग स्थानीय अपराध समझ रहे थे, जब पहली परत खुली तो वो राज्यव्यापी निकला, फिर एक और परत खुली तो राष्ट्रव्यापी निकला और अब एशिया लेवल का क्राइम निकल रहा है.

अखिलेश ने कहा कि उप्र में माफिया राज खत्म नहीं हुआ है बल्कि प्रमोशन पा गया है. उप्र में भाजपा का ‘महा-माफिया राज’ है, जो लोगों के घरों में ‘बोतल-बंद’ होकर पहुंच रहा है और जानलेवा साबित हो रहा है. इस अरबों की काली-कमाई में ‘सत्ताधारी की भागीदारी’ है, इसीलिए भाजपा राज में मारी-मारी फिर रही जनता अभागी है.

इसे भी पढ़ें : कोडीन कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, हर बोतल पर 500 रुपए का मुनाफा, शुभम जायसवाल ने ऐसे कमाए 800 करोड़

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा अंतिम पारी का अंतिम चरण खेल रही है, उसके ओवर अब ‘ओवर’ हो गए हैं. भाजपा की पूरी टीम मैच खत्म होने से पहले ही ‘ऑल आउट’ हो रही है.