लखनऊ. शराब ठेकों को लेकर अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार के शराब ठेकों को खोलने और स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आवाज उठाई है. अखिलेश यादव ने शासन की मंशा पर सवालिया निशाना खड़े करते हुए लिखा है कि ‘नशा सरकार की मुख्य प्राथमिकता क्यों है?’

अखिलेश ने X पर पोस्ट किया है कि ‘इसकी गहरी जांच-पड़ताल हो कि ‘नशा’ उप्र भाजपा सरकार की ‘मुख्य प्राथमिकता’ क्यों है? शराब हो या नशे का कोई और रूप, इस भाजपा सरकार में आखिरकार वो तीव्र गति से क्यों फलफूल रहा है? नशा परिवार तोड़ता है लेकिन ये बात परिवारवाले ही समझ सकते हैं.’

इसे भी पढ़ें : मंत्री Vs विधायक : PWD के अफसरों को BSP का बताने को लेकर मिनिस्टर पर भड़के MLA, कहा- जब कारनामें उजागर करेंगे फिर छुपने की जगह नहीं मिलेगी

इतना ही नहीं अखिलेश ने एक ग्राफ भी साझा किया है जिसमें शराब के ठेकों के आंकड़े दिखाए गए हैं. साथ ही लिखा है कि ‘अनुपयोगी सरकार ने शराब (हार्ड लिकर) के ठेकों में यूपी को कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क से आगे किया.’