सुधीर दंडोतिया, भोपाल. कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. तैयारियां पूरी हो गई हैं. भाजपा और एनडीए शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी दिल्ली दौरे पर हैं.

सिंहस्थ 2028: CM की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन, मंत्री करेंगे कार्यों की निगरानी, प्रयागराज जाएंगे भोपाल-उज्जैन के अधिकारी

उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा कि एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री को नामित किया है और जिस उत्साह और उमंग के साथ में कल की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. 9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगी.

‘छिंदवाड़ा की जनता बहक गई’: कमलनाथ के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- धनबल की मदहोशी में कौन बहक रहा था यह सबको पता है

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के घटक दल के नेता होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी के हमारे वरिष्ठ नेता भी हैं और जिस प्रकार का समय चल रहा है…. भारत को और आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर वे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. ये देश की आजादी के बाद पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे, जो तीसरी बार इतने अच्छे बहुमत के साथ.

PCC चीफ जीतू पटवारी देंगे इस्तीफा! मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप सकते हैं त्याग पत्र

उन्होंने कहा कि खासकर भारत को तीसरी आर्थिक ताकत बनाने के लिए और विभिन्न प्रकार के विकास के सारे एजेंडों को आगे बढ़ाने के लिए शपथ लेंगे, दुनिया इसका इंतजार कर रही है और हम सब भी इंतजार कर रहे हैं.

MP के नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी: ओडिशा में सरकार बनाने निभाएंगे भूमिका, आज शाम पहुंचेंगे Odisha

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कल मैं पुनः अपने मित्रों के साथ यहां (दिल्ली) में पूरे इस कार्यक्रम का साक्षी भी बनूंगा. मेरी अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अग्रिम शुभकामना बधाई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H