कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस स्कीम का खुलकर विरोध करें। अभी तक मिलिट्री को सब साफ सुथरा समझते थे, लेकिन अब वहां भी ठेका प्रथा शुरू कर दी है। नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए यह स्कीम तैयार की गई है। आज देश में जारी आर्थिक संकट और मध्य प्रदेश सरकार पर लगातार बढ़ रहे कर्ज जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की एक शिगूफा अग्निपथ स्कीम है। हकीकत यह है कि अग्निपथ स्कीम मिलिट्री में जो सैनिक भर्ती होते हैं उनका अपमान करना इस स्कीम का मकसद है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि बदलाव नौजवानों के द्वारा ही देश में हुआ है, लेकिन आज नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है, जिस तरह किसानों ने अपनी लड़ाई लड़कर जीत हासिल की, उस तरह देश के सभी नौजवान साथी अग्निपथ स्कीम का विरोध करें और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध हो जाएं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आंदोलन गांधीवादी और अहिंसात्मक रूप से होना चाहिए। जीत नौजवानों की जरूर होगी।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार गिरने की खबरें सभी गलत है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खरीद-फरोख्त पर विश्वास नहीं रखती है, लेकिन आज पूरे देश में आया राम गया राम संस्कृति बन चुकी है, नेता प्रतिपक्ष ने एकनाथ के साथ गए बागी विधायकों को कड़े शब्दों में कटाक्ष करते हुए कहा कि आज अधिकांश लोग राजनीति में व्यवसाय के लिए आ रहे हैं, जबकि राजनीति एक समाज सेवा है। हम लोग जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ कर आते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों की मानसिकता बन गई है कि वह सत्ता के नाम पर पार्टी में विधायक, मंत्री और सांसद बनकर अपनी संपत्ति और अपने परिवार के जीर्णोद्धार में लग जाते हैं। ऐसे लोगों का अंत जल्दी हो जाता है। जनता इस बात को समझती है और चुनाव में जबाब भी देती है।
‘बीजेपी में सिंधिया की दुर्दशा हो रही‘
भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण के बाद मचे घमासान और कई सिंधिया समर्थकों को भी टिकट ना मिल पाने पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी में सिंधिया की दुर्दशा हो रही है। कांग्रेस पार्टी में जहां वह श्रीमंत थे, आज भाजपा में कैटरिंग सर्विस का काम कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुद सोचना चाहिए कि मान सम्मान को ठुकरा कर आज वह किस स्थिति में पहुंच गए हैं। सिंधिया आत्मा अवलोकन करें, चिंतन करें कि आज उनकी क्या हालत हो गई है। वहीं क्या कांग्रेस पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी पार्टी में एक बार फिर शामिल कर सकती है इस सवाल पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कांग्रेस पार्टी में वापस आने के लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। क्योंकि जिस व्यक्ति ने जनता द्वारा चुनी गई सरकार के पीठ में छुरा घोंपते हुए दूसरे दल के साथ मिल सरकार बनाई, ऐसे में कांग्रेस के लोग उन्हें दोबारा माफ नहीं करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक