
लखनऊ. राजधानी के महिलाबाद इलाके में एक आम के बाग में युवती का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या की रौनाही क्षेत्र की रहने वाली कोमल प्रजापति (बदला हुआ नाम) की एक ऑटो चालक ने हत्या कर दी है. वह वाराणसी से इंटरव्यू देकर अपने भाई के घर चिनहट जा रही थी. परिजनों का आरोप है कि उसके साथ लूटपाट, रेप और फिर हत्या की गई है. अब इसे लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार की नीतियों और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

सपा प्रमुख ने कहा ‘हमें सुबह जानकारी मिली है कि अयोध्या की एक महिला वाराणसी साक्षात्कार के लिए गई और अपने भाई के घर आना चाहती थी. घर के लिए जब उसने ऑटो किया तब उस महिला के साथ जो-जो हुआ है पुलिस उसे छिपा रही है. सुनने में आ रहा है महिला के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई है. उस महिला ने पुलिस को जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. क्या यही सरकार का जीरो टॉलरेंस है?… भाजपा के आकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बच्चियां है.’
इसे भी पढ़ें : प्रोफेसर रजनीश गिरफ्तार : छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, सोशल मीडिया में कई VIDEO वायरल
गलत लाइव लोकेशन देख भाई ने पुलिस को बताया
बता दें कि ये घटना मंगवाल देर रात की है. जब युवती वाराणसी से इंटरव्यू देने के बाद लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी. यहां से वो अपने भाई के घर चिनहट जाने के लिए ऑटो में बैठी. रास्ते में उसका भाई और भाभी कॉल पर थे. उसने अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर की थी. इसी बीच ऑटो वाला उसे महिलाबाद की ओर ले गया. गलत लोकेशन देख भाई ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस तलाश में निकली, लेकिन जब तक पुलिस सही जगह पहुंचती तब तक युवती की हत्या कर दी गई. पुलिस ने महिलाबाद के आम बाग से बैग में युवती का शव बरामद किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें