रायपुर. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मामले में 29 मार्च को कांग्रेस देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है. जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल 29 मार्च को उत्तरप्रदेश के लखनऊ दौरे पर रहेंगे. जहां वे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. वहीं कुमारी शैलजा रायपुर में प्रेस को संबोधित करेंगी. इससे पहले कांग्रेस ने पूरे देश में सत्याग्रह कर मोदी सरकार को घेरने का काम किया था.
प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया है. राहुल की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस राजघाट में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. अब लगा दो केस मुझ पर और जेल ले जाओ. लेकिन सच्चाई यही है कि देश का प्रधानमंत्री कायर है. अपनी सत्ता के पीछे छिपा हुआ है. अहंकारी है और इस देश की बहुत पुरानी परंपरा है, हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी राजा को जनता जवाब देती है.
प्रियंका गांधी ने कहा, आज भी कांग्रेस पार्टी इस देश की आजादी के लिए लड़ रही है. आज आपकी सारी संपत्ति लूटी जारी है एक आदमी को दी जा रही है. ये लोग आपका रोजगार छीन रहे हैं. यहां आपकी सारी संपत्ति किसी और को सौंपी जा रही है. राहुल गांधी ने कौन सा ऐसा जुर्म कर लिया जो आप से 2 सवाल पूछ लिए. आप जवाब नहीं दे पाए और घबरा गए. जो अहंकारी होते हैं तानाशाह होते हैं जब सवाल का जवाब नहीं दे पाते तो सत्ता लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं.
ये है फसाद की जड़
बता दें कि, राहुल गांधी ने साल 2019 में कर्नाटक की एक जनसभा के दौरान ‘मोदी’ सरनेम को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है. इसी बयान को लेकर राहुल के खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की सुनवाई सूरत कोर्ट में हुई और अदालत ने राहुल को दोषी माना और दो साल की सजा सुनाई.
इसके बाद नियम के मुताबिक लोकसभा सचिवालय ने एक्शन लिया. लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी. वो केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है.
- National Youth Festival : नई दिल्ली में 11-12 जनवरी को होगा 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ के 75 युवा होंगे शामिल
- गोपालगंज: मनरेगा भवन में अधिकारी और मुखिया पति के बीच जमकर हुई मारपीट, SP तक पहुंचा मामला
- डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर: एक महिला की मौत, दो की हालत गंभीर, 18 लोग थे सवार
- मुनिश्री सुधाकर जी महाराज ने युवाओं को 4T विकास करने का दिया संदेश, कहा- तलाक जैसी विकराल समस्या से भी पा सकते हैं निजात
- आईएएस पोस्टिंग: सुबोध सिंह की जिम्मेदारी बढ़ी, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक