भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में चल रही तकरार के बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पड़ोसी देश के आर्मी चीफ ने दोनों देशों के संबंधो को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ किया कि बांग्लादेश भारत (India-Bangladesh) के रणनीतिक हितों को लेकर कभी भी भारत के विरोध में नहीं जाएगा, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों का संबंध निष्पक्ष हो. सेना प्रमुख चीफ वकार-उज-जमान (Waker-Uz-Zaman) ने कहा कि भारत के साथ बांग्लादेश का रिश्ता लेन-देन का है. उन्होंने यह भी साफ किया है कि बांग्लादेश कई मामलों में भारत पर निर्भर है. इसलिए बांग्लादेश स्थिर रहे, ये भारत भी चाहता है.
बांग्लादेश के सेना प्रमुख चीफ वकार-उज-जमान का दावा किया है कि चीन बांग्लादेश के विकास में अहम रोल अदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ बांग्लादेश का रिश्ता लेन-देन का है. उन्होंने यह भी साफ किया है कि बांग्लादेश कई मामलों में भारत पर निर्भर है.
नए साल पर झारखंड में बना रिकाॅर्ड, एक ही दिन में गटक ली 60 करोड़ की शराब, राजधानी में जमकर छलकी जाम
आर्मी चीफ वकार उज-जमान ने कहा, “हम कई मायनों में भारत पर निर्भर हैं. भारत को भी हमसे फायदा हो रहा है. उनके बहुत से लोग बांग्लादेश में औपचारिक और अनौपचारिक रूप से काम कर रहे हैं. बांग्लादेश से बहुत से लोग इलाज के लिए भारत जाते हैं. हम उनसे बहुत से उत्पाद खरीदते हैं, इसलिए बांग्लादेश स्थिर रहे, ये भारत भी चाहता है.” बांग्लादेश की स्थिरता में भारत के व्यापक हित जुड़े हुए हैं.
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा कि जब देश एक-दूसरे से लाभ उठाने की कोशिश करते हैं, तो अच्छे संबंध केवल समानता पर आधारित होने चाहिए. उन्होंने कहा, “लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत बांग्लादेश पर हावी हो रहा है या ऐसा कुछ कर रहा है, जो हमारे हितों के खिलाफ है.”
भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में जारी तनातनी के बीच पड़ोसी मुल्क के सेना प्रमुख का पहला बयान सामने आया है. जो कई मायनों में अहम है. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद बांग्लादेश आर्मी चीफ का बयान बांग्लादेश के अस्थिरता के बीच आया है. ऐसे में दोनों के देशों के रिश्ते और व्यपारिक संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण हो जाता है.
बांग्लादेश आर्मी चीफ ने बांग्लादेश की सेना में चीनी हथियारों के इस्तेमाल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “सभी से दोस्ती, किसी से दुश्मनी नहीं… हमारी विदेश नीति बेहतरीन है. हमें संतुलन के साथ आगे बढ़ना होगा. चीन बांग्लादेश के विकास में साझेदार है. बांग्लादेश में उनका (चीन) बहुत निवेश है, इसलिए चीन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक