नितिन नामदेव, रायपुर। ‘वीबी जी राम जी’ के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि इस मामले में कांग्रेस को तकलीफ क्यों? भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा रहा है. इससे कांग्रेस को तकलीफ क्यों? इसमें जब मजदूरों को रोजगार मिलेगा, डीबीटी के माध्यम से पैसा आएगा, तब कांग्रेस का जाल टूट जाएगा. समय बताएगा के ये बिल कितना मजबूत है.
यह भी पढ़ें : इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट: मुख्यमंत्री साय की बड़ी घोषणा, मंडी शुल्क को सालभर के लिए किया शून्य…
भाजपा प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस भगवान राम को लेकर उलूल-जुलूल आरोप लगा रही है. अंग्रेजी में नाम हो या किसी और नाम से हो, कांग्रेस भगवान राम को नहीं मानती है. भगवान के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बिल पर बयानबाजी कर रही है. नए बिल की नीति को लेकर नहीं, पूरा विरोध नाम को लेकर है. कांग्रेस को इस नाम से क्या तकलीफ है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या 100 कार्य दिवस को बढ़ाकर 125 किया गया है. क्या कांग्रेस को उससे तकलीफ है? ये जो 60 दिन की छुट्टी है, वो हर राज्य सरकार इस बिल को तय कर सकता है. इसकी राज्यों को आजादी है. जो काम पहले 15 दिन के अंदर होता था, वो अब 60 दिन में हो जाएगा. 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. 20 राज्यों से ज्यादा बीजेपी की सरकार है. तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में विरोध क्यों?
10 जनवरी से इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है. कई सारे कांग्रेस के गुट बने है. कांग्रेस में आपस में ही नीति बन रही है. क्या इसमें प्रदर्शन विरोध करे या नहीं? वहीं क्या मनरेगा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जांच करवाने के सवाल पर कहा कि सोशल ऑडिट में बात सामने आई है. छत्तीसगढ़ ने बेहतर प्रदर्शन किया है. ये कॉमन बात है, जो पूरे देश में देखी गई है. सच्चाई को स्वीकारना ज्यादा जरूरी है.
वहीं चौथी कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में भगवान राम नाम आने पर मचा भारी बवाल हुआ है. उज्वल दीपक ने कहा कि बेहद निंदनीय घटना हुई है. डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. हिंदू धर्म के खिलाफ किसी ने ये किया है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी और धर्म के भगवान का नाम होता, तो सोशल मीडिया में ये प्रकरण छप चुका होता. छत्तीसगढ़ में भांजे-भाजा का यहां विशेष सम्मान होता है. जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


