Parliament Scuffle Incident: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर BJP और Congress की ओर सियासत जारी है. मकर द्वार पर हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर BJP ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सांसदो को धक्का देने का आरोप लगाया है. अब इसमें संसद भवन की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सांसदो की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. CISF के उप महानिरीक्षक श्रीकांत किशोर (Shrikant Kishore) ने कहा कि बल की ओर से कोई चूक नहीं हुई.

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत: वोल्वो कार पर कंटेनर गिरने का CCTV फुटेज आया सामने, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

संदस परिसर में हुई घटना को लेकर सोमवार को संसद भवन परिसर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कहा कि पिछले गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच हुई हाथापाई के दौरान उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई. सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक श्रीकांत किशोर ने कहा कि बल की ओर से कोई चूक नहीं हुई. किसी भी हथियार को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

संसद धक्का-मुक्की मामला: दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज के लिए स्पीकर से मांगी इजाजत, घायल सांसदो का बयान लेकर री-क्रिएट करेगी सीन

संदस परिसर में हुई घटना को लेकर सोमवार को संसद भवन परिसर की सुरक्षा में तैनात CISF के उप महानिरीक्षक श्रीकांत किशोर ने कहा कि पिछले गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को हुई घटना में बल की ओर से कोई चूक नहीं हुई. किसी भी सांसद को हथियार को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. जब सांसद आरोप लगाएंगे तो बल चुप रहना पसंद करेगा. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ कोई जांच नहीं कर रही है. 

कंगाल पाकिस्तानियों को इन मुस्लिम देशों ने एंट्री पर लगाया बैन, पाकिस्तानी पासपोर्ट की लगातार तीसरे साल मिली दुनिया में चौथी सबसे खराब रैंकिंग- Gulf countries Banned Pakistani

बता दे कि आंबेडकर पर अमित शाह के बयान के बाद देश में सियासी बवाल छिड़ा हुआ है. 17 दिसंबर को शाह ने संसद में आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर अपमान को लेकर लगातार निशाना साध रही है. अमित शाह के बयान के विरोध में विपक्षी सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद भी प्रदर्शन कर रहे थे. राहुल गांधी पर दोनों सांसदों को धक्का मारने का आरोप है. संसद के मकर द्वार पर सांसदों में धक्कामुक्की हो गई. इस धक्कामुक्की में बीजेपी को दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.

परभणी हिंसा: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार काे घेरा, CM फडणवीस को बताया सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या का जिम्मेदार

राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

मकर द्वारा पर हुए हाथापाई को लेकर ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी ने दावा किया था कि राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिससे दोनों सांसद गिर गए. घटना के दौरान सारंगी सिर और घुटने में चोट आई. दोनों घायल सांसदो को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल दोनों सांसदो को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर हमले का सीएम रेवंत रेड्डी से निकला कनेक्शन!, आरोपियों के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीरें वायरल, कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई

बीजेपी ने दर्ज कराया राहुल के खिलाफ FIR

वहीं कांग्रेस ने भाजपा के इस दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया और राहुल गांधी के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया. इस घटना के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई. भाजपा की शिकायत पर राहुल के खिलाफ 6 धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत केस दर्ज हुआ है. हालांकि, बाद में इस केस की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट को सौंप दी गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m