मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गांधी पार्क, देहरादून में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित ‘सामूहिक वन्दे मातरम्’ गायन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गाया. मुख्यमंत्री ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हृदय में राष्ट्र प्रेम की ज्वाला और अधिक बढ़ जाती है. हमारा राष्ट्र विविध प्रकार के संप्रदायों, जातियों, भाषाओं, परंपराओं एवं संस्कृतियों से परिपूर्ण है. 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ हमारा संविधान इन सभी अनेकताओं को एकता के सूत्र में पिरोकर देश के नागरिकों में राष्ट्र प्रथम की भावना जागृत करता है. संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं, जिसकी वजह से हमारा देश सबसे बड़े लोकतांत्रित देश में रूप में जाना जाता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कल का दिन सभी के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. कल उत्तराखण्ड राज्य में समान नागरिक संहिता का कानून लागू होने वाला है, जो सभी के लिए गर्व की बात है. समान नागरिक संहिता की यह गंगा उत्तराखण्ड से पूरे देश में जाएगी. उन्होंने कहा कि आज का दिन, संविधान निर्माताओं और मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं आंदोलनकारियों को याद करने एवं उनसे प्रेरणा लेने का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने की ओर अग्रसर है. भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और तीसरी बनने की ओर अग्रसर है.

इसे भी पढ़ें : Republic Day 2025 : परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल ने ली सलामी, कहा- विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के एक प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपनी पहचान पुनःस्थापित कर रहा है. वर्तमान में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक समागम महाकुंभ आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय न्याय व्यवस्था में तीन नए कानून “भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम” को लागू करने का ऐतिहासिक कार्य भी किया गया है.

उन्होंने कहा सभी राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है कि आगामी 28 जनवरी से हमारी देवभूमि में प्रधानमंत्री मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है. राज्य सरकार ने खेल अवस्थापना एवं सुविधा निर्माण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. राज्य में GDP की तर्ज पर GEP का भी आंकलन किया जा रहा है. महिलाओं को राज्य में 30 प्रतिशत आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानूनी, दंगा विरोधी कानून, देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून भी लागू किया गया है.