हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वक्फ कानून में बदलाव “घंटे भर में” कर दिया जाएगा. उनके इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने उनके इस बयान को देश के सामाजिक सौहार्द के लिए घातक बताया है.

इमरान मसूद ने अपने संबोधन में कहा था “अगर मस्जिदें नहीं बचेंगी तो नमाज़ कहां पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां करेंगे? ईदगाहों का क्या होगा? दुआ करिए कि हम सत्ता में आ जाएं. जिस दिन आएंगे, घंटे भर में नए वक्फ कानून का इलाज कर देंगे.” मसूद ने आगे कहा कि “इस समय समंदर में तूफान है और तूफान का मुकाबला बड़ी कश्तियां करती हैं, छोटी नावें नहीं. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे एकजुट होकर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें.”

इसे भी पढ़ें : 19 अप्रैल को आगरा आएंगे अखिलेश, सांसद रामजी लाल सुमन से करेंगे मुलाकात, PDA का झंडा बुलंद करने की कोशिश

एफआईआर कराने की अपील

भाजपा प्रवक्ता ने मुसलमानों से हर जिले में इमरान के खिलाफ एफआईआर कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर शहर और हर जिले में इमरान मसूद के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए. जो लोग वक्फ संशोधन कानून के नाम पर दंगा भड़काना चाहते हैं, उन्हें कानून का सामना करना ही चाहिए.