रायपुर। ब्राह्मण समाज के सशक्त सर्वमान्य राष्ट्रीय संगठन ‘प्रादेशिक कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़’ ने रविवार को तुलसी मंगलम भवन में 10 वर्ष पूर्ण होने पर शपथ ग्रहण और ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें देश और प्रदेश भर की ब्राह्मण सस्थाओं का सम्मेलन संपन्न हुआ. संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राधे गोविंद बाजपेयी, प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिव नारायण तिवारी को आचार्य उमाशंकर शर्मा ने नियक्ति पत्र दिया.

संस्था की आधारशिला रखने वाले संरक्षक और पूर्व महासचिव आलोक तिवारी ने संस्था के शैशवकाल से लेकर 10 वर्षों के सफर पर किये गए अनगिनत सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला. वहीं संस्था के अध्यक्ष राधे गोविंद बाजपेयी ने कहा कि समाज हित में होने वाले किसी भी कार्य में धन की बाधा नहीं आएगी. इधर कोषाध्यक्ष शिव नारायण तिवारी ने संस्था की सदस्यता पर जोर दिया. संस्था के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने संस्था के आगामी कार्यों के बार में समाज को अवगत कराया. जिसमें उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा सितंबर-अक्टूबर महीने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का 3 दिवसीय युवक-युवती व विधुर-विधवा, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. संस्था के द्वारा समाज के बच्चों के लिए एक प्रदेश स्तरीय “क्रिकेट टूर्नामेंट” आयोजित किया जाएगा.

इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेंद्र पांडेय जी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी, बी.के.पांडेय, अशोक तिवारी री. एड. कलेक्टर बिलासपुर, गुरु प्रसाद तिवारी भिलाई, वंदना-मनोज शुक्ला, शकुंतला तिवारी, डॉ. आरती पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, अजय मिश्रा, शिवा मिश्रा समेत बड़ी संख्या समाज के सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम को अपने परिश्रम प्रयासो से नरेश दीक्षित, रामशंकर पांडेय, अजय प्रसाद मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अजीत तिवारी ने सफल बनाया. वहीं मंच संचालन रितेश अवस्थी और सतीश चंद्र मिश्र के द्वारा किया गया. अंत में संस्था ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और मातृशक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H