अजय शर्मा, भोपाल। भोपाल में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। मीटिंग में 200 सीट जीतने के लिए कार्ययोजना बनाई। साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। लेकिन बैठक में अपनी ही सरकार में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।

अगली बार सेना दिग्विजय, राहुल और केजरीवाल को प्लेन में बांधकर ले जाए: सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर MLA रामेश्वर शर्मा का पलटवार

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने कहा कि हम बात भय, भूख और भ्रष्टाचार की करते हैं। भय और भूख तो मिट गया पर क्या भ्रष्टाचार मिटा ?। अजय जमवाल ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जो आज तेरा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का होगा। क्यों व्यर्थ चिंता करते हो यही तुम्हारे दुखों का कारण है। टिकट किसे मिलेगी, किसे नहीं। यह भविष्य के गर्त में छिपा है।

MP में BJP के सर्वे पर सियासत: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- विधायक, मंत्री और सांसद को जनता भगा देगी, 18 साल की सत्ता के बाद हितग्राहियों के घर जाना हास्यास्पद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की प्रेस ब्रीफ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि कार्यसमिति में मुख्य तौर पर पॉलीटिकल रिवॉल्यूशन पॉलिटिकल प्रस्ताव के साथ पारित हुआ है। कार्यसमिति ने संकल्प लिया है कि इस मध्य प्रदेश को और गति के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 2023-2024 चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पार्ट टू के रूप में बूथ विस्तारक का काम हम 26 फरवरी के बाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 5 फरवरी से विकास यात्रा शुरू होगी। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ समाज को जोड़ने के साथ काम होगा। स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया बड़ा दावा

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी। सीएम शिवराज का नेतृव और वीडी शर्मा की क्षमता के कारण एक बार फिर हम सरकार बनाएगें।वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मागने पर दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण की नीति के कारण वो मानसिक दबाव में रहते हैं।

BEO को हटाने की मांग: 3 पिकअप में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स, अपर कलेक्टर को सुनाई अपनी समस्याएं

उमा भारती के लिए संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने छोड़ी अपनी कुर्सी

कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सीएम उमा भारती भी शामिल हुए। उनके सम्मान में संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने अपनी कुर्सी दी। वहीं बैठक के बाद ट्वीट कर उमा भारती ने लिखा- आज मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति में उपस्थित होकर बहुत अच्छा लगा। आनंद, अपनत्व, सम्मान, उल्लास एवं फिर से चुनाव जीतने के उत्साह से सभी भरे हुए हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा की विजय की कामना के साथ दो दिन के लिये भोपाल से बाहर जा रही हूं।

MP-MLA और पूर्व मंत्रियों का वेतन कम करके कर्मचारियों को बेहतर सैलरी दे सरकार: विधायक रामबाई बोलीं- पद में रहते हुए अच्छा कमा लेते हैं, इन्हें वेतन की जरूरत नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus