LA Olympics 2028: साल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है, और वो भी पूरे 128 साल बाद। यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद उत्साहजनक है, लेकिन इससे जुड़ा एक नया नियम सामने आया है जो विवाद को जन्म दे सकता है।

ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला वर्ग में कुल 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के चयन को लेकर सिंगापुर में आयोजित ICC की सालाना बैठक में अहम चर्चा हुई, जिसके बाद चयन प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

कैसे होगा टीमों का चयन?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुष वर्ग की 6 टीमों में से एक स्थान मेजबान देश अमेरिका को मिलेगा, जबकि चार टीमें अलग-अलग क्षेत्रों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओशिनिया) की रीजनल रैंकिंग के आधार पर सीधे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। छठी टीम का चयन एक विशेष क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को ओलंपिक टिकट मिलेगा।

भारत को मिल सकती है सीधी एंट्री

अगर क्वालीफिकेशन में रीजनल रैंकिंग को आधार माना जाता है, तो भारत को एशिया की ओर से सीधे जगह मिलना तय माना जा रहा है। अभी टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे टीमें क्रमशः 7वें और 8वें पायदान पर हैं। इसका मतलब है कि इन देशों को ओलंपिक में खेलने के लिए पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से गुजरना होगा।

विवाद की वजह क्या है?

टीमों की संख्या केवल 6 रखने और रीजनल रैंकिंग को आधार बनाने से कई प्रमुख क्रिकेटिंग देशों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। खासकर वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों की स्थिति जटिल हो सकती है। इस नियम को लेकर पहले ही क्रिकेट जगत में असंतोष के स्वर उठने लगे हैं, और आने वाले दिनों में इसका विरोध और तेज हो सकता है।

कहां होंगे क्रिकेट मुकाबले?

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के मुकाबले कैलिफोर्निया के पोमोना शहर में 12 जुलाई से 29 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी एक ऐतिहासिक कदम है, लेकिन चयन प्रक्रिया को लेकर ICC और IOC को बेहद पारदर्शिता और संतुलन के साथ आगे बढ़ना होगा, ताकि खेल की भावना को ठेस न पहुंचे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H