कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में रीवा के बाद दूसरी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव ग्वालियर होने जा रही है, जिसके जरिए प्रदेश सरकार अंचल में टूरिज्म को प्रमोट करेंगी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। इस दौरान सीएम की मौजूदगी में एमओयू और एलओए लेटर भी दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कॉन्क्लेव को अंचल में रोजगार सृजन की ओर बड़ा कदम बताया है।

दरअसल, अगस्त महीने की 29 और 30 तारीख को दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपति, व्यापारियों के साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग भी शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपति करोड़ों रुपए के एमओयू साइन करेंगे।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: CM डॉ मोहन ने समारोह की तैयारियों की ली जानकारी, कहा- भोपाल में होगा सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन, दिए ये अहम निर्देश

केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे

ग्वालियर के बाद यह कॉन्क्लेव भोपाल में भी होगी। इस कॉन्क्लेव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि “यह कॉन्क्लेव अंचल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे यहां क्षमताओं की कोई कमी नहीं है। आवागमन की कमी थी, आधुनिक वातावरण की कमी थी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया अति आधुनिक हवाई अड्डा बनकर तैयार हो चुका है ऐसा हवाई अड्डा शायद ही किसी और दूसरे शहर में हो। इसी के डिजाइन पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन का काम भी तेजी से चल रहा है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी इस विषय को लेकर चर्चा हुई है। वातावरण तैयार हो रहा है पर्यटक आएंगे तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तो घर-घर में आमदनी बढ़ेगी। पर्यटन ऐसा क्षेत्र है जहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों में इजाफा होता है, हर एक जॉब के लिए 8 इनडायरेक्ट जॉब निर्मित इस क्षेत्र में होते हैं। अब समय आ चुका है ग्वालियर को वह पहचान देना है।

ये भी पढ़ें: अमृत 2.0 परियोजना के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन: 31 को अनुकंपा और 24 को नई नियुक्तियां मिलीं, सफाई मित्रों का सीएम डॉ मोहन ने किया सम्मान

कॉन्क्लेव में दो पैनल डिस्कशन

2 दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव में दो पैनल डिस्कशन होंगे। इनमें टूरिज्म के रूप में ब्रांडिंग, ग्वालियर और चंबल हेरिटेज, लग्जरी एंड एक्सपीरियंस पर ताज ग्रुप और नीमराना ग्रुप भी होटल इंडस्ट्री की संभावना तलाशेंगे। देश में पर्यटन का गोल्डन ट्रायंगल सर्किट दिल्ली-आगरा-जयपुर है। इसके नजदीक ग्वालियर चंबल है, यहां पर इस सर्किट में जाने वाले पर्यटकों को अंचल की धरोहर, वाइल्डलाइफ, धार्मिक पर्यटन जैसे स्रोत तक ले जाने पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H