नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रैजुएट (पीजी) कोर्सों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी. डीयू पीजी के लिए अपना कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) खोलेगा, जिसके साथ सीयूईटी-पीजी के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को कोर्स और कॉलेज/विभाग अलॉट होंगे. डीयू 82 कोर्स की 13500 सीटों के लिए दाखिले करेगा. दूसरी ओर, अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सीयूईटी-यूजी के साथ-साथ मई तीसरे हफ्ते तक शुरू होने की उम्मीद है.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पीजी (सीयूईटी-पीजी) का रिजल्ट आने के बाद डीयू ने पीजी कोर्सों में दाखिले की तैयारी कर ली है. डीयू के वाइस चांसलर प्रो योगेश सिंह के मुताबिक 25 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी और स्टूडेंटस 25 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे. जून में अलग-अलग कॉलेज/विभाग के अलग-अलग कोर्सों में सीट दी जाएगी. यूजी के लिए मई के बीच में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 15 मई से सीयूईटी-यूजी है. डीयू के 82 पोस्टग्रैजुएट कोर्सों में इस बार 13500 सीटों पर एडमिशन होंगे.
बीटेक, लॉ के लिए भी रजिस्ट्रेशन
कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक डीयू अपने तीन बीटेक कोर्स कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा, जिनमे JEE-मेस के आधार पर दाखिले होंगे. इनके अलावा पांच साल के दो इंटिग्रेटेड लॉ प्रोग्राम- BA LLB और BBA LLB के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी, जिनमें क्लैट के स्कोर के आधार पर दाखिले होंगे. इन पांचों पोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 25 मई तक चलेगी.