कैट 2023 (CAT 2023) की परीक्षा इस साल 155 शहरों में आयोजित की जाने वाली है. जिसके लिए लखनऊ के भारतीय प्रबंधन संस्थान ने कैट 2023 के पंजीकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस बार IIM लखनऊ द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को छह शहरों को चुनने का विकल्प दिया जाएगा. इस बार परीक्षा की अवधि 120 मिनट की रखी गई है जो तीन सत्रों में आयोजित होगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर अवधि और शिफ्ट के संबंध में जानकारी दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iim.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी देख सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक पंजीकरण 2 अगस्त से शुरू हो गए. 13 सितम्बर शाम 5 बजे तक चलेंगे.

ऐसा है शेड्यूल (CAT 2023)

IIM लखनऊ में 26 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसके एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा की शिफ्ट, केंद्र, उम्मीदवारों की जानकारी और महत्वपूर्ण निर्देश उल्लेखित होंगे.

ये होंगे पात्र (CAT 2023)

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री धारी होना जरूरी है. एससी एसटी पीडब्लूई से संबंधित उम्मीदवारों को 5% की छूट देते हुए 45% के साथ डिग्री होना अनिवार्य किया गया है.

आवेदन शुल्क (CAT 2023)

इस परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए रखा गया है. वहीं अन्य उम्मीदवारों को इसके लिए 2400 रुपए का शुल्क चुकाना होगा.

ऐसे करें आवेदन (CAT 2023)

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
यहां दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी सारी जानकारी डाल कर डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
रजिस्ट्रेशन शुल्क का विकल्प आने पर इसका भुगतान करें.
भविष्य के लिए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रखें.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें