whatsapp

चना-सरसों खरीद के लिए किसान 20 मार्च से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Rajasthan News: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीदी के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 1 अप्रैल से इसके तहत खरीदी आरंभ हो जाएगी। 20 मार्च से इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिये जाएंगे।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जानकारी दी कि किसान ई-मित्र के जरिए खरीद केंद्रों पर चना और सरसों बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसान को जनाधार, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, गिरदावरी पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।

समर्थन मूल्य पर रबी सीजन 2023-24 में के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य में चना खरीद का 6.65 लाख मीट्रिक टन एवं सरसों खरीद का 15.19 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया गया है।

बता दें कि किसानों का पहले आधार से वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होगी। किसानों को हिदायत दी गई है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन कराते समय जन आधार कार्ड में अंकित बैंक खाते से पासबुक का मिलान अवश्य कर लें। एक मोबाइल नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन का नियम है। साथ ही मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

Related Articles

Back to top button