विक्रम मिश्र, लखनऊ. प्रधानमंत्री इस साल भी विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) करेंगे. जिसके लिए देशभर से छात्रों का शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इनमें से प्रदेश के 23 जिलों में रजिस्ट्रेशन की स्थिति ठीक नहीं है.
20 फीसदी से भी कम रजिस्ट्रेशन पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताते हुए जवाब तलब किया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने समीक्षा की तो पता चला कि यूपी के कई जिलों में रजिस्ट्रेशन की स्थिति बेहद खराब है. जिसमें अंबेडकर नगर, बहराइच, गोंडा, कुशीनगर कानपुर देहात प्रयागराज वाराणसी सम्वत 23 जिलों में रजिस्ट्रेशन अपेक्षाकृत कम हुआ है. इस पर नाराजगी जताते हुए माध्यमिक शिक्षा निदर्शक डॉक्टर महेंद्र देव ने इन सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र भेजकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : वाह! मौज कर दी… अब मनचाहा ट्रांसफर ले सकेंगे 1 लाख 42 हजार शिक्षामित्र, योगी सरकार का बड़ा फैसला
फैक्ट फाइल
- आजमगढ़ में 3.19 फीसदी
- कुशीनगर में 3.63 फीसदी
- आगरा में 3.96 प्रतिशत
- भदोही में 4.19 फीसदी
- महोबा में 5.75 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन हुए है.
इसे भी पढ़ें : 30 जनवरी से फिरोजाबाद महोत्सव : स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार बिखेरेंगे जलवा, संस्कृति मंत्री बोले- कला और शिल्प का होगा संगम
1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा पंजीयन
जानकारी के मुताबिक पंजीकरण प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से जारी है. जो कि 14 जनवरी, 2025 तक चलेगी. वहीं आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो अब तक 1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम रजिस्ट्रेशन कराया है.
ऐसे हो रहा विद्यार्थियों का चयन
परीक्षा पे चर्चा 2025 (Pariksha Pe Charcha 2025) कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रतियोगिता कराई जा रही है. प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in के के जरिए इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें