रायगढ़। पुसौर तहसील में अदाणी ग्रुप के विद्युत उत्पादन संयंत्र रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम और जन जागरूकता में अहम भूमिका निभाई है. आसपास के ग्रामीणों को जागरूकत करने का प्रयास बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है. RIGL आस-पास के 15 गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.
मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा प्लांट के आस-पास के 15 गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं गांव में जाकर निर्धारित दिवस और समय में दी जा रही है. साथ ही सघन जांच और उत्तम देखभाल से महामारी को संयंत्र परिसर और आसपास के गांवों में फैलने से रोकने में मदद मिली है. मेडिकल वैन की टीम द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए भी सफलतापूर्वक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
हाल ही में कंपनी द्वारा जिला प्रशासन के अपील पर कोविड मरीजों के उपचार तथा तकनीकी सुविधाओं को तेजी देने के मकसद से रायगढ़ जिला प्रशासन को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया गया. कंपनी द्वारा पूर्व में 15 आश्रित ग्रामों के साथ साथ आसपास के भी ग्रामों में शासकीय भवनों और संयंत्र परिसर में नियमित सेनेटाइजेशन किया गया था. लॉकडाउन से प्रभावित 1600 से अधिक दैनिक वेतन भोगियों को राशन के पैकेट में चावल, दाल, प्याज, आलू और किराने का सामान वितरित किया था.
कंपनी ने मास्क के महत्व पर जागरूकता पैदा करने के लिए जिले के नेतृत्व वाले अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया. साथ ही सर्वाधिक प्रभावित सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो माह के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई, ताकि कोविड मरीजों को गांव से रायगढ़ के कोविड केयर सेंटरों तक आसानी से पहुंचाया जा सके. इस दौरान महामारी से रोकथाम में प्रमुख रूप से कर्मचारियों, श्रमिकों और ग्रामीणों के बीच जागरूकता बैनर के साथ स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित 10,000 से अधिक मास्क वितरित किए गए.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य उपकरणों के लिए बिजली उत्पादन महत्वपूर्ण है. गर्मी के दौरान यह अति आवश्यक हो जाता है, जिसे पूरा करने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कंपनी द्वारा सयंत्र परिसर में क्वारेंटाइन रूम, रोस्टर में कम से कम कर्मचारियों से संयंत्र का संचालन, वर्क फ्रॉम होम को प्रोत्साहन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कारगर सिद्ध हो रहा है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक