Danapur-Jogbani Vande Bharat Express: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने सोमवार को इस ट्रेन के किराए की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अब यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं।

जानें कितना देना होगा किराया?

दानापुर से जोगबनी तक यात्रा करने वालों को चेयरकार में 1320 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2375 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, दानापुर से मुजफ्फरपुर तक चेयरकार का किराया 490 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 925 रुपये तय किया गया है। समस्तीपुर के लिए किराया क्रमशः 555 रुपये और 1060 रुपये, खगड़िया के लिए 925 रुपये और 1600 रुपये तथा पूर्णिया तक 1185 रुपये और 2120 रुपये रखा गया है।

पीएम मोदी ने कल किया था उद्घाटन

इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। उद्घाटन के मौके पर ट्रेन नंबर 26301 और 26302 को जोगबनी से स्पेशल सर्विस के रूप में चलाया गया। यह फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा और सहरसा होते हुए देर रात पटना जंक्शन पहुंची और फिर दानापुर पर अपनी पहली यात्रा पूरी की। अब यह ट्रेन 17 सितंबर से नियमित रूप से सप्ताह में छह दिन यात्रियों को सेवा देगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस को आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम और आरामदायक सीटिंग अरेंजमेंट मौजूद हैं। यह ट्रेन यात्रियों को न केवल तेज और सुरक्षित सफर का भरोसा देगी, बल्कि हाई-स्पीड रेल का नया अनुभव भी कराएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, हर 10 बूथ पर तैनात होंगे सेक्टर अफसर