कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: ग्वालियर नगर निगम परिषद ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मंगलवार को परिषद की एक अहम बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि अब निगम के विनियमित कर्मचारियों को छठवें-सातवें वेतनमान का लाभ एक साथ मिलेगा. साथ ही उन्हें विनियमित से नियमित का प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
परिषद ने सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव को पास किया. परिषद ने प्रस्ताव की पुष्टि के लिए निगम कमिश्नर को जल्द से जल्द आदेश जारी करने की अपील की है. बता दें कि बीते कई महीनों से विनियमित कर्मचारी प्रदर्शन कर अपनी मांग उठा रहे थे. ऐसे में अब परिषद के इस फैसले से सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है. इसके अलावा विनियमित कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति का भी लाभ जल्द दिए जाने पर मंथन शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कर्मचारियों की इन मांगो को जगह दी थी. अब ग्वालियर नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा है. महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार ने भी चुनाव जीतने पर मांग पूरी करने का वादा किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक