अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में कटनी के ढीमरखेड़ा में चोरी का प्रयास करने का सीसीटीवी वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि, आरोपी दिन में रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देने जाते थे।

पटाखा बाजार में लगी भीषण आगः कई दुकानें जलकर खाक, फायर ब्रिगेड के 4 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू

दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा पुलिस थाने के ग्राम खमतरा में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास असफल होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद चोर गिरोह सक्रिय होने के मामले की खबर लल्लूराम डॉट ने प्रकाशित की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खमतरा निवासी सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि, दुकान में चोरी के प्रयास के मामले में अज्ञात चोरों ने दिन में दुकान की रेकी की थी। फिर रात में चोरी का प्रयास किया था।

पूरी होगी वर्दी की चाह! 7 साल बाद SI के इतने पदों पर होगी बंपर भर्ती, PSC की तरह होगी परीक्षा

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे चोरों के द्वारा पड़ोसी थाने उमरिया पान में भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए। मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि, घटना के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m