रोहित कश्यप,मुंगेली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना 2019-20 के तहत राज्य स्तर पर प्रथम विजेताओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर मुंगेली जिले को पहला स्थान मिला. वर्चुअल समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकीय अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी.

मुंगेली जिले के जिन अस्पतालों को यह सम्मान मिला है, उसमें जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा, हेल्थ व वेलनेस सेण्टर उप स्वास्थ्य केन्द्र टेमरी शामिल है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में मुंगेली के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत मूल्यांकन किया गया था.

प्रथम पुरस्कार मिलने पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने कहा कि जिले के वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तर पर मुंगेली जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने पर प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है. कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में ही कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया था.