Delhi Private Schools: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ रेखा सरकार (Rekha Sarkar) ने सख्त कदम उठाए। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्टूडेंट्स और अभिभावकों पर किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य चीजें विशेष वेंडर से खरीदने के लिए दबाव बनाने वालों के खिलाफ सख्त दिशा-निर्देश जारी किया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी स्कूल आदेश का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ BNS के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों परकिताब और यूनिफॉर्म को लेकर स्कूल से ही खरीदने को लेकर दबाव की खबरों के बीच सरकार ने ये बड़ा निर्णय लिया है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कई अभिभावकों और छात्रों की शिकायतों पर दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों को किताबें, कॉपियां और यूनिफॉर्म की बिक्री के बारे में नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह देखा गया है कि कई प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों को विशेष प्राइवेट वेंडरों से किताबें, गाइड, टाई, बेल्ट, नोटबुक, यूनिफॉर्म और बैग जैसी शिक्षा सामग्री खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

Delhi MLA Salary: दिल्ली के विधायकों की बढ़ेगी सैलरी!, विधानसभा ने बनाई पांच सदस्यीय कमेटी

उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलों को नोटिस बोर्ड और अपनी वेबसाइट पर उन किताबों की सूची डालनी होगी जो उनके यहां पढ़ाई जा रही हैं। कोई भी प्राइवेट स्कूल इस जानकारी को छिपाता हुआ या छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करता हुआ पाया गया तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

बांग्लादेश में तख्तापलट की उल्टी गिनती शुरूः मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश ‘छोड़’ पहुंचे चीन, इधर अमेरिकी जनरल ने की आर्मी चीफ से मुलाकात

3 साल तक स्कूल यूनिफार्म के रंग डिजाइन बदलने पर रोक

आदेश में कहा गया है कि स्कूल और प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी किताब जो बोर्ड के तहत पाठ्यक्रम के अलावा है। उन्हें खरीदने का दबाव न डाला जाए। अगले सत्र के लिए अगर कोई किताब रिकमेंड की जा रही है तो उसकी जानकारी भी स्कूलों को पहले से देनी होगी। साथ ही किसी भी स्कूल को कम-से-कम 3 साल तक स्कूल यूनिफार्म के रंग डिजाइन बदलने की छूट नहीं होगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’: अमेरिका में विदेशी कारों पर 25% टैक्स लगाने का ऐलान किया, दुनियाभर के ऑटो सेक्टर में मची खलबली

हेल्पलाइन नंबर और ईमेल जारी

इन दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ  दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 और बीएनएस और बीएनएसएस के तहत आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों को इस मामले का उल्लंघन करने वालों की रिपोर्ट के लिए ईमेल [email protected] या हेल्पलाइन नंबर 9818154069 पर संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार का कहना है कि दिल्ली सरकार सभी के लिए शिक्षा को सस्ती और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अभिभावकों से अपील है कि वे किसी भी उल्लंघन की सूचना हेल्पलाइन या शिक्षा निदेशालय को दें।

Ram Navami: राम नवमी को लेकर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को दिया ओपन चैलेंज, बोले- ‘इजाजत की जरूरत नहीं, जहां पुलिस रोकेगी, वहीं…’,

स्कूलों को कम-से-कम 5 दुकानों के नाम बताने के निर्देश

सरकार ने स्कूलों को कम-से-कम ऐसी पांच दुकानों के नाम बताने होंगे जो उसे स्कूल के आसपास किताबें और यूनिफॉर्म मुहैया करा रहे हैं। जो भी किताबें प्रिसक्राइब की जा रही है वह सभी किताबें अलग-अलग बोर्ड मसलन सीबीएसई किसी अन्य बोर्ड के मुताबिक होनी चाहिए।

Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m