दिल्ली सरकार ने राजधानी में लगभग 1,000 सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है, जिससे कुल 55 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन किया जा सकेगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि 500 वर्गमीटर से बड़ी सभी सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना अनिवार्य होगा। अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ महीनों में सैकड़ों स्कूल, 40 से ज्यादा दमकल केंद्र, 24 दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय, और दिल्ली नगर निगम की 70 से अधिक इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

UPSC CSE Answer Key: यूपीएससी का बड़ा फैसला, अब प्रीलिम्स रिजल्ट के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की

दिल्ली सरकार ने राजधानी में 500 वर्ग मीटर से बड़ी सभी सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाना अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 3,880 चिन्हित सरकारी इमारतों में से अब तक 1,200 से अधिक में रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं। सरकारी अधिकारियों के अनुसार इस कदम से बिजली बिल में सालाना 50 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी। कार्बन उत्सर्जन में 46,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड की कमी आएगी।

Delhi Morning News Brief: पाखंडी बाबा चैतन्यानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने की दी सलाह, दिल्ली सरकार ने कश्मीरी विस्थापितों के लिए ‘विशेष अवसर योजना’ की लागू, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देखकर खुश हुए AAP नेता सौरभ भारद्वाज, JNU में ABVP और लेफ्ट समर्थक छात्रों में बवाल

पिछले महीने, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के 1,000 सरकारी भवनों पर छत पर सोलर पैनल लगाकर 55 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की परियोजना की शुरुआत की। कार्यक्रम में रिठाला स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में 25 किलोवाट क्षमता वाला सोलर प्लांट भी उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह काम अगले साल जनवरी तक पूरा हो जाएगा। आने वाले दिनों में सरकारी इमारतों को सोलराइज करने का काम शुरू होगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक