Bank Stock Bought stake:  देश की प्रमुख निवेशक और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने एक बार फिर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी और चौथी तिमाही में अपना पैसा सरकारी शेयर में लगाया है. उन्होंने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान केनरा बैंक में निवेश किया है. उन्होंने इस पीएसयू बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

1.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

Trendline के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने केनरा बैंक (Canara Bank) के कुल 13,24,43,000 शेयर खरीदे हैं, जो बैंक की कुल हिस्सेदारी का करीब 1.5 फीसदी (Bank Stock Bought stake) है.

इस डील की कुल कीमत 1,199.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह निवेश ऐसे समय में किया गया है, जब केनरा बैंक का शेयर 100 रुपये से नीचे चल रहा है. रेखा झुनझुनवाला पहले भी इस शेयर में निवेश कर चुकी हैं.

पहले भी कर चुकी हैं निवेश

आपको बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास सितंबर 2024 तिमाही (Q2 FY25) के अंत तक केनरा बैंक में 1.42% हिस्सेदारी थी, लेकिन उन्होंने दिसंबर 2024 तिमाही में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी.

अब कुछ महीनों के बाद उन्होंने फिर से इस बैंक पर भरोसा जताया है और बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है. उनके इस कदम से विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में केनरा बैंक के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इस शेयर की कीमत अभी सस्ती है और इसने हाल के महीनों में मजबूत नतीजे पेश किए हैं.

पांच साल में 420% रिटर्न

आपको बता दें कि शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को केनरा बैंक के शेयर 2.39% की उछाल के साथ 90.53 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले एक महीने के दौरान इसमें 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है, जबकि 6 महीनों के दौरान इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई है.

वहीं, एक साल में निवेशकों को 23 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है. इसके अलावा, इस पीएसयू शेयर ने लंबी अवधि में 420 प्रतिशत का भारी मुनाफा दिया है.