youth special bus: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एक खास कार्यक्रम के दौरान ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा की वापसी का ऐलान कर दिया है. ये बसें खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए हैं,जो सालों बाद फिर से सड़कों पर दौड़ेंगी.साथ ही सरकारी स्कूलों को मजबूत करने के लिए भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं.
‘यूथ स्पेशल’ बस सेवा की शानदार वापसी
ये बस सेवा पहली बार 1970 के दशक में शुरू हुई थी, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खास थी, लेकिन निजी बसों के बढ़ते चलन की वजह से इसे बंद करना पड़ा था.अब CM रेखा गुप्ता ने इसे फिर से लाने का फैसला लिया है. ये नई बसें एयर कंडीशनिंग, एलईडी लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम से लैस होंगी ताकि स्टूडेंट्स को आरामदायक और सुरक्षित सफर मिले.ये कदम स्टूडेंट्स की सुविधा को बढ़ावा देगा और उनके लिए ट्रैवलिंग को आसान बनाएगा.
स्टूडेंट्स से अपील: सरकारी स्कूल के बच्चों के मेंटर बनें
CM ने DU के स्टूडेंट्स से खास अपील की कि वे सरकारी स्कूलों के बच्चों के मेंटर बनें और उनकी पढ़ाई में मदद करें.इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि यूनिवर्सिटी कुछ सरकारी स्कूलों को गोद ले और वहां नियमित मेंटॉरिंग प्रोग्राम चलाए.उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों की छवि बदलने की जरूरत है और सरकार उन्हें प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाएगी. कार्यक्रम में CM ने मॉरिस नगर के सोशल सेंटर स्कूल की नई चार मंजिला बिल्डिंग का उद्घाटन किया.इस बिल्डिंग में 21 अत्याधुनिक क्लासरूम हैं और अब इस स्कूल को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मान्यता मिल गई है.
शिक्षा में सुधार सरकार की प्राथमिकता
CM रेखा गुप्ता ने साफ कहा कि शिक्षा में बदलाव उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है.उन्होंने शिक्षा में उत्कृष्टता, अवसर में उत्कृष्टता को अपना लक्ष्य बताया.इस मौके पर शिक्षा मंत्री अशीष सूद, DU के वीसी प्रो. योगेश सिंह, महापौर राजा इकबाल सिंह समेत कई बड़े लोग मौजूद थे.‘यू-स्पेशल’ बस सेवा और स्कूलों के लिए ये कदम दिल्ली के स्टूडेंट्स और बच्चों के लिए नई उम्मीद जगाएंगे. ये न सिर्फ ट्रैवलिंग को आसान बनाएगा, बल्कि शिक्षा को बेहतर करने में भी मदद करेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक