बॉलीवुड की पॉप्युलर और लेजंड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार करोड़ों दिलों की धड़कन रेखा (Rekha) आज 68 साल की हो गईं हैं. आज 10 अक्टूबर को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज भी लोग Rekha की खूबसूरती की मिसाल मासाल देते हैं. चेहरे पर मुस्कुराहट, खूब सारी ज्वेलरी, महंगी साड़ी और दिलकश अदाएं ही रेखा की पहचान बनी है.
आज के समय में रेखा को बॉलीवुड में किसी पहचान की जरूरत नहीं है, बल्कि कह सकते हैं कि बॉलीवुड की पहचान ऐसे सितारों की वजह से हमेशा कायम रहेगी. Rekha ने 13 साल की छोटी उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू किया और अपने लिए उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया है. रेखा का फिल्मी सफर जितना खूबसूरत रहा, निजी जिंदगी उतनी ही दुःख, चुनौती, संघर्ष और अकेलेपन से भरी हुई.
इसे भी पढ़ें – शादी के 4 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर किया फोटो, नाम रखा यूनीक …
करियर की शुरुआत में अपने नैन-नक्श, रंग और शरीर की बनावट के कारण कई बार रिजेक्ट हुईं. फिल्मी पंडितों का कहना था इनका कोई करियर नहीं है. लेकिन कई बार रिजेक्ट हुई रेखा ने अपने करियर में 180 फिल्में, कई अवॉर्ड्स और करीब 331 करोड़ की नेटवर्थ के साथ आज भी एक्टिव हैं. 68 की Rekha का फिल्मी करियर करीब 5 दशक का हो गया है.
डांस टीचर की बातें सुन आंसू बहाने लगीं थी रेखा
रेखा की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है, जब डांस टीचर की बातें सुनकर उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे. यह किस्सी रेखा और बॉलीवुड की शानदार कोरियॉग्राफर सरोज खान से जुड़ा है. रेखा से जुड़ा यह किस्सा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सरोज खान ने ही सुनाया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी बात सुनकर रेखा फूटकर रोई थीं.
इसे भी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर…
सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने रेखा की प्रफेशनल लाइफ का यह किस्सा अपने इंटरव्यू में सुनाया था. यह कहानी है उस समय की जब रेखा फिल्म ‘शेषनाग’ की शूटिंग कर रही थीं और इसी फिल्म के एक गाने का रिहर्सल होना था. सरोज खान ने फिल्म के प्रड्यूसर से रेखा को उनके पास भेजने के लिए कहा क्योंकि यह काफी मुश्किल डांस था.
जब कुछ दिनों बाद रेखा फिल्म की शूटिंग के लिए आईं तो वह अपनी कार के पास ही बैठी थीं. जब सरोज खान ने उनसे फिर संपर्क किया तो उन्होंने शूट कैंसिल करने की बात कही और बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
सरोज खान ने बताया था कि ‘मैंने उनसे कहा, रेखा जी मुझे लगता है कि आपको मुझसे एलर्जी है. मैंने आपको रिहर्सल्स के लिए बुलाया था, आप नहीं आईं. आप शूट पर तो आईं लेकिन हमसे कहा कि आपकी तबीयत ठीक नहीं है. यदि आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं तो आप प्रड्यूसर से बात करके अपना डांस मास्टर चेंज करवा सकती हैं. कुछ तो गड़बड़ है, आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहती हैं, ये अयूब (प्रड्यूसर सैयद अयूब) को बता दीजिए.’
इसके बाद सरोज खान ने इस घटना के आगे का भी जिक्र किया था और बताया कि कैसे उनकी बातें सुनकर रेखा रो पड़ी थीं. जिसके बाद रेखा की सेक्रेटरी ने सरोज खान से बाद में सवाल किया कि उन्होंने ऐसा उनसे क्या कहा क्योंकि वह काफी रो रही थीं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक