रोशन परिवार के सफर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द रोशन्स’ (The Roshans) की सफलता का जश्न मनाने के लिए रविवार की शाम को एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं. लेकिन हमेशा की तरह एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इस पार्टी में रोशन परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे.

रेखा ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा

इस सक्सेस पार्टी में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपनी खूबसूरती और लुक से महफिल लूट ली. सफेद और काले रंग के आउटफिट में रेखा (Rekha) काफी सुंदर लग रहीं थीं. उन्होंने अपने साथ एक गोल्डन स्लिंग बैग कैरी कर रखा था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

इन सितारों ने पार्टी में लगाए चार चांद

‘द रोशन्स’ (The Roshans) की सक्सेस पार्टी में कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. जिसमें रमेश तौरानी, गिरीश कुमार, कुमार एस तौरानी, वाणी कपूर, आकाश रंजन, आदित्य सील, नीतू कपूर, भूषण कुमार, सिद्धार्थ आनंद, आनंद पंडित, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर, शाबान आजमी, अनुष्का रंजन, अनुपम खेर, डेविड धवन, सबा आजाद और अन्य ने पार्टी में चार चांद लगा दिए.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

इसके अलावा इस पार्टी में सिमी ग्रेवाल, जीतेंद्र, योगेश लखानी, अलका याग्निक, पद्मिनी कोल्हापुरे, अमीषा पटेल, शशि और अनु रंजन ने भी शिरकत किया था. डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द रोशन्स’ (The Roshans) नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम हुई थी. इसमें राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन ने वर्षों के अपने संघर्ष और जीत के बारे में सब कुछ साझा किया है.