जशपुर, रायपुर,धमतरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत तीन अलग-अलग जिले में अलग-अलग वारदातें सामने आई हैं. जशपुर जिले के चिकनीपानी गांव में जमीन का हिस्सा मांगने पर भाई नरेन्द्र ने अपनी बहन अंजना को चाकू से वार कर हत्या कर दी.

घटना के बाद लहुलुहान बहन को उपचार के लिए पत्थलगांव अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बागबहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इधर राजधानी रायपुर के साईनाथ कॉलोनी से गायब वंश नायक का शव बरामद हुआ है. तालाब के दूसरे छोर के जलकुंभी में शव फंसा मिला. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. तफ्तीश कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम अपने घर से 3 साल का मासूम वंश नायक गायब हो गया था. सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का मामला है. आज उसकी लाश मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है.

वहीं धमतरी में आईपीएल मैच में सट्टा पट्टी लिख रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, मोबाइल सहित 17 हजार नगदी जब्त किया गया है. कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है.