Relationship Tips For You: रिश्ते बनाने से ज्यादा कठिन काम उन्हें निभाना होता है. रिश्ते काफी नाजुक होते हैं और आपकी जरा सी गलती से टूट भी सकते हैं. वैसे तो हर रिश्ता सच्चाई और ईमानदारी पर टिका होता है. कहा जाता है कि पार्टनर से अपनी हर छोटी-छोटी बात शेयर करने से रिश्ते में मजबूती बनी रहती है. ऐसे में अधिकतर कपल एक-दूसरे के साथ अपनी हर बात शेयर करते हैं.  लेकिन कई बार कुछ चीजों का छिपा होना ही बेहतर होता है.

 ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जिन्हें आपको अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. इससे आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इन बातों का सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में जिन्हें आपको अपने पार्टनर को कभी भी नहीं बतानी चाहिए.

 रिलेशनशिप की शुरुआत होने पर ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग अपने पार्टनर के सामने खुद से जुड़ी हर बात का खुलासा कर देते हैं. वे रिश्ते ( Relationship tips For You ) के मजबूत होने का इंतजार नहीं करते हैं और इस कारण उन्हें कभी-कभी नुकसान भी झेलना पड़ जाता है. देखा गया है कि लड़के अपनी नई गर्लफ्रेंड या मंगेतर को शुरू में ही सब कुछ बता देते हैं. हम ऐसा नहीं कह रहे हैं, कि आपको उन्हें कुछ नहीं बताना चाहिए, लेकिन इसके लिए रिश्ते में थोड़ा समय बीतने देना चाहिए. एक नए रिश्ते में लड़का और लड़की एक-दूसरे को समझने के दौर में होते हैं.

 जब रिश्ते में डीप अंडरस्टैंडिंग हो जाए, तो अहम बातों का खुलासा करना अच्छा रहता है.

एक्स के साथ अगर टच में हैं तो पार्टनर को ना बताएं ये बात

आपका एक्स भले ही अब सिर्फ आपका दोस्त हो लेकिन इसके बारे में पार्टनर को कभी भी ना बताएं. अगर आपके पार्टनर को पता लगेगा कि आप अभी भी अपने एक्स से बात करते हैं तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकेगा. उन्हें लगेगा जैसे आप धोखा दे रहे हैं. भले ही एक्स अब आपका सिर्फ दोस्त हो लेकिन आपका जीवनसाथी इस बात को समझ नहीं पाएगा. ऐसे में इस बात को छिपाकर ही रखें.

कमजोरियों का जिक्र

लड़का हो या लड़की रिश्ते में आने के बाद कुछ समय तक अपनी कमजोरियों का जिक्र सामने वाले से न करें. हो सकता है कि आपका पार्टनर इसका फायदा उठाकर आपको तंग करने लगे. इन कमजोरियों के जरिए हो सकता है कि पार्टनर आपको स्ट्रेस देने लगे. पहले अपने पार्टनर को समझें और जब आप रिश्ते में एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाएं, तब इनका जिक्र करें.

अपमान के बारे में बताना

कुछ लड़के इतने ज्यादा इमोशनल होते हैं कि वे रिलेशनशिप में आते ही सामने वाले पर विश्वास करके उसे अपनी जिंदगी के बारे में सब कुछ बताने लगते हैं. कभी-कभी वे पार्टनर को जीवन में हुए उन अपमानों के बारे में बता देते हैं, जिनका उन्होंने सामना किया हो. कहते हैं कि रिश्ता नया हो और पार्टनर से अनबन होने पर हो सकता है कि वह भी आपको ऐसे ही ट्रीट करें. ऐसा करने से बचें.

परिवार के सीक्रेट्स

फैमिली हम सभी के जीवन का अहम हिस्सा होती है और इससे जुड़ी हर छोटी से लेकर बड़ी बात हमारे लिए विशेष महत्व रखती है. जब भी आप नए रिश्ते में आए तो अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ परिवार से जुड़े सीक्रेट्स शेयर करने की भूल न करें. हो सकता है कि आपके द्वारा बताए गए सीक्रेट्स की वजह से आपको ब्लैकमेल होना पड़े.

पार्टनर को ना बताएं आपको क्या लगता है उनमें बुरा

ऐसा संभव नहीं है कि आपको अपने पार्टनर की हर बात पसंद आए. कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है हर व्यक्ति में कोई ना कोई कमी जरूर होती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की कमियों को उजागर ना करें बल्कि उनकी अच्छी बातों पर ध्य़ान दें. जब आप किसी को उनकी कमियों के बारे में बताते हैं तो सामने वाले को बुरा लग सकता है. ऐसे में आपके पार्टनर को भी बुरा लग सकता है. इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंच सकती है.