अमित मकोड़ी, आष्टा। मध्य प्रदेश के आष्टा में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। शहर के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलपान में चार सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना का कारण छोटे भाई के खेत में मृतक की भैंस का जाना बताया जा रहा है। हत्या में टंगिया (कुल्हाड़ी का छोटा रूप) और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया।

कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां: सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पढ़ा रहे कोचिंग, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं लिया एक्शन

क्या है मामला

जावर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलपान में चार भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई नरबत (40 वर्ष) पिता अंबाराम सूर्यवंशी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम संजू, सिद्धूलाल, देवकरण और भूरू बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी आकाश अमलकर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने रात में ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

MLA कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार, पुलिस ने साथियों को भी भेजा जेल: आदिवासी महाआंदोलन में कई राज्यों के नेताओं के आने का था दावा, पहुंचे 100 से भी कम

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम तलाश में जुट गई है। घटना का कारण छोटे भाई संजू के खेत में मृतक नरबत की भैंस का जाना बताया जा रहा है। जिससे भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया और हत्या जैसी घटना हो गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m