रायपुर/कोंडागांव. छत्तीसगढ़ में रिश्ते शर्मसार कर देने वाले दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला आरंग थाना क्षेत्र का है, जहां कलयुगी बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी ने मारपीट भी की है. आरोपी पहले भी 5 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 7 साल की सजा काट चुका है. पुलिस ने मां के साथ दुष्कर्म मामले में 40 वर्षीय आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरा मामला कोंडागांव के धनोरा थाना क्षेत्र का है, जहां युवक ने अपनी चचेरी बहन से दुष्कर्म किया. वहीं पुरानी रंजिश के चलते अपने ही चाची की हत्या का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी नाबालिग होने से निरूद्ध पत्र भरा गया है.

पीड़िता ने 15 जुलाई को धनोरा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 07.30 बजे वह अपनी मां बहन के साथ काम कर रही थी. तभी उसके चाचा चिंताराम एवं उसके चचेरे भाई आए और झगड़ा करने लगे और मेरा बाल पकड़ के अंदर ले गए. मेरे साथ मुकेश ने बलात्कार किया. सुरेश मेरा गर्दन पकड़कर रखा था एवं लोकेश मुझे मारने के लिए टंगिया लेकर आया था.

पीड़िता ने बताया कि मुझे मेरी मां बचाने आ रही थी तो उसे मुकेश कुल्हाड़ी और फावड़ा से मारने के लिए दौड़ाया. फावड़ा से मेरी मां के सिर में मार दिया, जिससे खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई. मैं भी वहां से भाग गई और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर घटना स्थल रवाना किया गया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी मुकेश दुग्गा उर्फ नाग एवं उनके सहयोगी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया. घटना स्वीकारने से मुकेश दुग्गा का गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन तैयार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त औजार फावड़ा को गवाहों के समक्ष आरोपी की निशांदेही पर जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी मुकेश दुग्गा पिता चिंताराम दुग्गा निवासी खोहड़ापारा चनियागांव, सुरेश दुग्गा पिता चिंताराम दुग्गा निवासी खोहड़ापारा चनियागांव, चिंताराम दुग्गा उर्फ नाग पिता स्व. भिंगुराम दुग्गा निवासी खोहड़ापारा चनियागांव को आज गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी नाबालिग होने से निरूद्ध पत्र भरा गया. मामले में पीड़िता की माता काे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें