हरिओम श्रीवास, मस्तुरी। प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के चाचाओं ने युवक के साथ उसके पिता की नृशंस हत्या कर तालाब किनारे फेंक दिया. पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने ग्राम कर्रा में घटी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि युवती के साथ लंबे अरसे से पड़ोस में रहने वाले युवक सोनू केंवट से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी होने पर युवती के परिजनों को हुई. गुस्साए युवती के चाचाओं ने तालाब गए सोनू केंवट और उसके पिता सेवालाल केंवट की तब्बल से ताबड़तोल हमला कर हत्या कर दी, जिसके बाद लाश को तालाब किनारे फेंक दिया था.
पुलिस को घटना की जानकारी होने के बाद मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. मामले में युवती के परिजनों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद आरोपी दिलीप कुमार केवट, धर्मेंद्र केवट और मनोज केवट को गिरफ्तार किया है.