अल्मोड़ा. मालरोड पर हुए हादसे में मारे गए युवक दिव्यांशु मेर की मौत से आक्रोशित उसके साथियों ने अस्पताल में हंगामा काटा. उनका आरोप था कि घायल का तुरंत उपचार शुरू नहीं किया. अस्पताल प्रबंधन ने उन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. बुधवार को डॉ. राहुल प्रधान ने पुलिस में मामले की तहरीर देते हुए सुरक्षा की मांग की.
यह भी पढ़ें: मऊ में युवक ने आत्महत्या के लिए खुद को जलाया, पुलिसकर्मियों ने बचाया
पुलिस ने सूरज वाणी, गोपाल मेर, विशाल कनवाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग भी इसमें शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. वहीं, सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.