CRIME NEWS: कई बार ऐसा सुनने और देखने को मिलता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक दूजे के होने के लिए सारी सीमा लांघ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां प्रेमी-प्रेमिका घर से जैसे-तैसे भाग निकले, लेकिन इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई. उसके बाद मौके पर पहुंचकर लड़की के घरवालों ने लड़के को प्यार की ऐसी खौफनाक सजा दी कि, उसकी जान खतरे में पड़ गई. लड़के को गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि, पूरा मामला बिहार के गोपालगंज का है. जहां लड़के को प्यार करना इतना मंहगा पड़ा उसकी जान पर बन आई. हालांकि, इलाज के बाद युवक खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार, भोरे थाना क्षेत्र के घना छापर गांव निवासी रेयशु मंसूरी गांव की ही एक लड़की से 4 साल से प्यार करता था. दोनों एक-दूसरे से फोन पर घंटों बातचीत किया करते थे और एक दूसरे को चाहते थे. बात करते-करते दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि शादी करने के लिए राजी हो गए. लेकिन ये सब लड़की के घरवालों को नागवार था.

वहीं इन दोनों के प्यार की भनक जब लड़की के घरवालों को लगी तो उसका मोबाइल छीनकर घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी. लेकिन प्यार में पड़ी लड़की जैसे-तैसे भागकर अपने प्रेमी तक पहुंची और दोनों ने पटना जाने का फैसला लिया. हालांकि, दोनों भागने में भी कामयाब रहे. लेकिन उन दोनों को किसी ने पटना जाने वाली बस भी चढ़ते देख लिया. उसके बाद उसने लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी.

लड़की के भागने की जानकारी पाते ही परिजनों ने फिल्मी अंदाज में बस का पीछा कर रोकवा लिया. उसके बाद दोनों को बस खींचकर उतार लिया. परिजन लड़की को लेकर घर चले गए और लड़के को गांव में ले जाकर बिजली खंभा में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद जख्मी युवक को बंधक से मुक्त कराते हुए इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

लड़के को इतने बेहरमी से मारा गया है कि, उसके चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर युवक के घर से भी काफी संख्या में परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें