चंडीगढ़। पंजाब में विदेश जाने वाले लोगों को कोरोना टीकाकरण नियमों में छूट दी गई है. अब टीके की दूसरी डोज के लिए लोगों को 84 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा.
पंजाब सरकार विदेश यात्रा करने वाले लोगों को अनिवार्य 84 दिनों का इंतजार किए बिना तत्काल कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने की अनुमति देगी. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने एक बयान में कहा कि दूसरी खुराक लेने की छूट उन विदेशी नागरिकों के लिए भी है, जिन्हें अपने देश लौटने की जरूरत है
बाल कल्याण परिषद पंजाब ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए
वैक्सीनेशन में छूट
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि टीकाकरण में इस छूट का लाभ उठाने के लिए जरूरी कारणों से विदेश यात्रा करने की जरूरत वाले लोगों को यात्रा दस्तावेजों जैसे कि वीजा, कन्फर्म टिकट और अन्य दस्तावेजों की एक प्रति प्रस्तुत करने के लिए कहा जा सकता है, जिसमें यात्रा करने की तात्कालिक वजह साफ हो. साथ ही तुरंत यात्रा करने की जरूरतों की पुष्टि भी करता हो.
विदेशों में रहते हैं कई पंजाबी
मंत्री ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि कई पंजाबी पढ़ाई, जॉब या अन्य महत्वपूर्ण कारणों से विदेश यात्रा करते हैं. पंजाब के कई लोग विदेशों में बसे हैं, जो अपने परिजनों से मिलने के लिए भी वहां आते-जाते रहते हैं. विदेशों में पंजाब के कई निवासी अपना व्यवसाय भी कर रहे हैं.
IACP to Honour Koriya SP Santosh for Innovative Policing During COVID-19
उधर, पंजाब सरकार ने टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने का इंतजार कर रहे भारी संख्या में लोगों को देखते हुए सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर इसके लिए हर रविवार का दिन तय किया है. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गुरुवार को कहा कि राज्य में वैक्सीन की आपूर्ति में तेजी आई है, लेकिन वैक्सीनेशन के सफल प्रभाव के लिए लाभार्थियों को टीकाकरण का कवरेज महत्वपूर्ण है.