रायपुर। जमीन की गाइड लाइन दरों में अब 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, पहले 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी. रायपुर जिले के 107 गांवों में जमीन-खरीदी बिक्री पर छूट मिलेगी. योजना का लाभ 31 मार्च 2022 तक ही मिलेगा. संपत्ति की रजिस्ट्री या दान पत्र अभिलेख के लिए अचल संपत्ति के मूल्य का 5 प्रतिशत पंजीयन शुल्क लगेगा.

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भूमि के बाजार मूल्य के दरों में अब 40 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने का आदेश जारी किया गया है. भूमि के क्रय पर इस विशेष छूट का लाभ राज्य के लोग 31 मार्च 2022 तक उठा सकेंगे, इससे पूर्व गाइड लाइन की दरों में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी.

इस योजना के तहत जिले में रायपुर-बीरगांव नगर निगम और उनके निवेश क्षेत्रों के 107 गांवों को शामिल किया गया है, जिले के इन सभी 107 गांवों में जमीनों की खरीदी-बिक्री या दान करने पर अब 30 की जगह 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, इसके साथ ही इन क्षेत्रों में संपत्ति की रजिस्ट्री या दान पत्र अभिलेख के लिए अचल संपत्ति के मूल्य का 5 प्रतिशत पंजीयन शुल्क लगेगा. योजना 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील होगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में एक फरवरी को आयोजित कैबिनेट की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए मार्केट वेल्यू गाइड लाइन की दरों को 30 प्रतिशत के स्थान पर घटाकर 40 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया था. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कैबिनेट के इस निर्णय के परिपालन में वाणिज्यिक कर पंजीयन विभाग मंत्रालय द्वारा 7 फरवरी को गाइड लाइन दर में 40 प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश विधिवत जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : Perfume Day : इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें परफ्यूम, महक जाएगा आपका रिश्ता, लेकिन कुछ लोगों के लिए नहीं है ये शुभ… 

योजना में शामिल रायपुर जिले के 107 गांव

चंदनीडीह, सरोना, रायपुरा, अटारी, जरवाय उर्फ हीरापुर, टाटीबंध, कोटा, चिरहुलडीह, डूमरतालाब, सोनडोंगरी, गुढ़ियारी, गोगांव, गोंदवारा, भनपुरी, खमतराई, कांपा, फाफाडीह, दलदलसिवनी, सड्डू, मोवा, आमासिवनी, कचना, शंकरनगर खम्हारडीह, तेलीबांधा, लाभाण्डी, जोरा, फुण्डहर, देवपुरी, डूमरतराई, पुरैना, अमलीडीह, टिकरापारा, पंडरीतराई, रायपुर खास, डंगनिया, चंगोराभाटा, भाटागांव, मुठपुरैना, बोरियाखुर्द, डूंडा, उरकुरा, बोरझरा, बिरगांव, सरोरा, अछोली, उरला, रावांभाटा, तिवरैया, धरसींवा, चरौदा, परसतराई, सिलतरा, मुनरेठी, टाडा, अकोली, लालपुर, मटिया, दोंदेखुर्द, छपोरा, भुरकोनी, बरबंदा, नेउरडीह, मांढर, गिरौद, टेकारी, परसुलीडीह, बरौदा, दोंदेकला, संकरी, तुलसी, पिरदा, भटगांव, बोरियाकला, धनेली, मुजगहन, सेजबहार, काठाडीह, कांदुल, दतरेंगा, डोमा, सांकरा, धनेली, निमोरा, सोंडरा, चिखली, बहेसर, कन्हेरा, कुम्हारी, बेन्दरी, पठारीडीह, बाना, कारा, तेन्दुआ, गुमा, हतबंध, गोमची, नगरगांव, गिधोरी, टोर, मोहंदी, गोढ़ी, खिलोरा, बकतरा, संगारभाटा, सिवनी, धुसेरा और सेमरिया।

Read more : KKR Names Shreyas Iyer Captain for IPL 2022