एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की आगामी वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.रजनीश घई (Razneesh Ghai) द्वारा निर्देशित फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी घोषणा निर्माताओं ने गुरुवार को किया है.

ये फिल्म परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह भाटी (Shaitan Singh) और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सैनिकों की कहानी बताएगी. एक्शन फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरणा लेती है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने कई हजार चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

बता दें कि पिछले महीने ही फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) का एक नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का इंटेंस लुक देखने को मिला था. इस फोटो में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) बंदूक चलाते और खून से सने दांत दिखाते नजर आ रहे थे. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

ये पहली बार नहीं है जब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) युद्ध वाली फिल्मों में काम करने वाले हैं. उनके सबसे प्रशंसित निर्देशन में से एक ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म लक्ष्य (2004) है. फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) में संगीत अमित त्रिवेदी का है और गीत जावेद अख्तर के हैं. इसका निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा किया गया है.