मुंबई. अपकमिंग स्टारर फिल्म Prithviraj बीते लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. यशराज फिल्म्स (YRF) की फिल्म Prithviraj में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में Akshay Kumar के अलावा Manushi Chhillar, Sanjay Dutt, Sanjay Dutt और Sonu Sood भी नजर आएंगे.

बता दें कि हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी और जिसमें बताया गया था कि फिल्म Prithviraj को 10 जून को रिलीज होगी, लेकिन अब फैन्स को तोहफा मिला है और फिल्म कुछ दिनों पहले रिलीज होने वाली है.

इसे भी पढ़ें – खेला गया Ranji Trophy का 5000वां मैच, 1934 में हुई थी शुरुआत, ये टीमें बनीं ऐतिहासिक मुकाबले की गवाह …

ये है फिल्म की नई रिलीज डेट

फिल्म Prithviraj की रिलीज के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. फैंस फिल्म को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. जहां पहले फिल्म 10 जून को रिलीज होने वाली थी, तो वहीं अब फिल्म Prithviraj 3 जून को रिलीज होगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर यश राज फिलम्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. फिल्म हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/CamqK6frcrh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=178a69ba-1440-4287-8136-362eba9df67c

क्या है किस के किरदार

गौरतलब है कि पूरे विश्व में भारत का नाम चमकाने वालीं Manushi Chhillar, पृथ्वीराज के साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. पृथ्वीराज में Manushi Chhillar, राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी. वहीं, Sanjay Dutt फिल्म में काका कन्ह के किरदार में, महाकवि चंद वरदाई के किरदार में Sonu Sood नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें – Ukraine से अपने वतन लौट रहे छात्र, एयरपोर्ट पर Daler Mehndi ने किया मुलाकात, वीडियो जारी कर PM को कहा … 

पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अपनी सिनेमाई पारी में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं. लेकिन पृथ्वीराज के किरदार में उन्हें देखना सभी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. अक्षय कुमार, पृथ्वीराज फिल्म में महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं. कुछ वक्त पहले अपना मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘पराक्रम में अर्जुन, प्रतिज्ञा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका करने का सौभाग्य जीवन मे कभी कभी मिलता है.’