रायपुर. राजधानी में आयोजित धर्मसभा में बाबा कालीचरण ने बापू को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान देने वाले बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी आज मध्यप्रदेश के खजुराहो से की गई है. जिसके बाद ट्विटर पर आज #ReleaseKalicharanMaharaj ट्रेंड कर रहा है. साथ ही #Thanks Bhupesh Baghel भी ट्रेंड कर रहा है.

इसके अलावा लोग ट्विटर पर महात्मा गांधी, कालीचरण महराज, गांधी, छतीसगढ़ और रायपुर पुलिस को भी ट्वीट कर के ट्रेंड करा रहे हैं.

कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर भाजपा से सवाल पूछा है कि बाबा कालीचरण के गिरफ्तारी से वे खुश हैं या दुखी हैं. जिसके बाद भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर हैश टैग रिलीज कालीचरण लिखा. वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ट्वीट कर हैश टैग सत्यमेव जयते लिखा. साथ ही उनको ने लिखा कि न हम धर्म को बदनाम करेंगे न देश को.

जानिए ट्विटर पर आज क्या ट्रेंड कर रहा