Share Market News: सोमवार को शुरुआती कारोबार में GIFT निफ्टी 55.5 अंक की बढ़त पर कारोबार कर रहा था. इसमें सोमवार सुबह 19083 अंक के स्तर पर काम हो रहा था. यह तेजी इस बात का संकेत दे रही थी कि भारतीय शेयर बाजार भी सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है.

अगर आप भी सोमवार के कारोबार में शेयरों में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको उन कंपनियों के शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनमें सोमवार को अच्छी बढ़त दर्ज की जा सकती है. इसकी वजह इन शेयरों से जुड़ी खबरें हैं.

Reliance: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई है, शेयर बाजार विश्लेषकों को भी यही उम्मीद थी.

अदानी ग्रीन, डीएलएफ, टीवीएस मोटर, मैरिको

सोमवार को गौतम अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन, डीएलएफ, टीवीएस मोटर और मेरिको के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए सोमवार के कारोबार में निवेशकों की नजर इन सभी कंपनियों के शेयरों पर रहेगी.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 747 करोड़ रुपये रहा.

एनटीपीसी: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं. एनटीपीसी ने कहा है कि उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 4726 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर: इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस की मल्टीबैगर कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 4428 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर की एक सहयोगी कंपनी को यह ठेका मिला है.

अल्ट्राटेक: अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने क्षमता बढ़ाने के लिए पूंजीगत व्यय योजना को मंजूरी दे दी है. अल्ट्राटेक सीमेंट ब्राउनफील्ड और ग्रीन फील्ड विस्तार करने जा रही है. कंपनी 13000 करोड़ रुपये की मदद से अपनी क्षमता बढ़ाने जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें