आलिया भट्ट एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी हैं। एक्ट्रेस ने एक ऐसा ब्रांड चलाया है जो किड्स के लिए काफी पॉपुलर हो चुका है। खास बात यह है कि इस ब्रांड की अब डीलिंग होने वाली है और बताया जा रहा है कि इसे रिलायंस ग्रुप खरीदने वाला है। इस पूरी डील में सबसे खास बात यह है कि अगर यह डीलिंग पक्की हो जाती है तो रिलायंस इसके लिए आलिया भट्ट को मोटी रकम देने वाला है, जिसे सुन कर आपके पैरों तले धरती खिसक जाएगी।

आलिया भट्ट ने साल 2020 में ‘एडामामा’ किड्स वियर ब्रांड को लॉन्च किया था और खुद ही इसमें इनवेस्ट भी किया था। इसमें किड्स ड्रेस से लेकर उनके कॉस्मेटिक तक शामिल हैं। बताया जाता है कि बेहतरीन क्वालिटी और रीजनेबल रेट के कारण यह काफी डिमांडिंग हो चुके हैं। यही कारण है कि अब रिलायंस इसे खरीदना चाहता है दोनों के बीच में कई बार डीलिंग को लेकर चर्चा भी हो चुकी है।

कस्टमाईज है बहुत कुछ

इस ब्रांड में बच्चों के ड्रेस से लेकर कस्टमाइज्ड बैग्स तक मिलते हैं। इसे बढ़ाते हुए अब इस ब्रांड में मैटरनिटी ड्रेसेस भी मिलती हैं। आलिया अक्सर अपने ब्रांड का प्रमोशन करती नजर आती हैं। इसकी इवेल्यूशन 150 करोड़ रुपये है।

300 करोड़ में अटकी बात

बताया जा रहा है की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की रिलायंस ब्रांड आलिया भट्ट का ब्रांड ‘एडामामा’ को खरीदने बड़ी रकम का ऑफर कर चुका सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। ये भी खबर है कि रिलायंस ने डील 300 करोड़ रुपये तक में जाकर अटका दिया है।